परिवार शादी में गया, पीछे से ताले तोड़ चोर ले उड़े जेवरात व नकदी

जोधपुर| देवनगर थाना इलाके के चौहाबो तीसरा पुलिया के एक मकान का ताला तोड़ चोर चांदी के बर्तन व नकदी चोरी कर ले गए। मामले को लेकर तीसरा पुलिया निवासी वीरेंद्र पुत्र बाबूलाल पुरोहित की ओर से देवनगर थाने में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक वे परिवार सहित भीतरी शहर जालोरी गेट स्थित माहेश्वरी न्याति भवन गए हुए थे। पीछे से चोरों ने मकान के ताले तोड़ दिए और भीतर घुस कमरे में रखी एक बड़ी अलमारी खंगाली, जिसका पूरा सामान बिखेर दिया। वहीं छोटी अलमारी का लॉकर तोड़ उसमें रखे 24 हजार रुपए, 25 चांदी के सिक्के, चांदी की 4 ग्लासें, 2 जोड़ी चांदी की पायजेब, चांदी की 3 कटोरियां व चांदी की ट्रे और एक घड़ी चुरा ले भागे।

आयुर्वेद विवि की प्रोफेसर परिवार समेत जयपुर गईं, चोर जेवर-नकदी चुरा ले गए

जोधपुर| 
करवड़ थाना के आयुर्वेद िववि परिसर में बने आवासीय क्वार्टर में रहने वाली एक महिला प्रोफेसर के घर के ताले तोड़ चोरों ने जेवरात व नकदी चुरा ली। 30 नवंबर को प्रोफेसर परिवार सहित जयपुर गई थीं। पीछे से चोरों ने क्वार्टर के ताले तोड़ कमरे में रखे दस हजार रुपए, सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायजेब, तीन जोड़ी चांदी की बिछिया चुरा ली। करवड़ थाने के एसआई गणपतलाल ने बताया कि मूलत: जयपुर स्थित खातीपुरा के आरकेपुरम हाल आयुर्वेद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. पूनम राठौड़ प|ी चितरंजन राठौड़ ने रिपोर्ट दी।